हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी हत्याकांड में अब तक 8 गिरफ्तार, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस टीम तैनात - Murder for Beef Eating Update - MURDER FOR BEEF EATING UPDATE

Youth murdered on suspicion of eating beef in Charkhi Dadri : हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और अब पुलिस ने प्रवासी परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमें भी तैनात कर दी हैं.

Youth murdered on suspicion of eating beef in Charkhi Dadri Haryana Assam West Bengal Labour Murder Viral Video
चरखी दादरी हत्याकांड में अब तक 8 गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:55 PM IST

चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में हुई थी हत्या (Etv Bharat)

चरखी दादरी :हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में हत्या का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. पुलिस ने फौरन मामले में एक्शन लेते हुए दो नाबालिगों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रविवार को मामले में 8वें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं रिमांड पर चल रहे चार आरोपियों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी. इस बीच पुलिस ने प्रवासी परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम को भी तैनात कर रखा है.

गुरुग्राम से हत्याकांड का आठवां आरोपी गिरफ्तार :मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दो नाबालिगों समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आज आठवें आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. जांच के दौरान गांव बिरही कलां निवासी मोहित को गुरुग्राम से पुलिस ने अरेस्ट किया है, जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया है. बाकी चार आरोपियों को रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा

गोमांस खाने के शक में हत्या :चरखी दादरी के बाढड़ा में गोमांस खाने के शक में प्रवासी शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, उसकी बाद में मौत हो गई और उसकी लाश भांडवा गांव के पास मिली है. बताया जा रहा है कि वीडियो 27 अगस्त का है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में मृतक के साले की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है.

पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा :वहीं इस बीच पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए कई टीमों को भी तैनात कर दिया है. जिस तरह से गोमांस खाने के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, उसे लेकर इलाके में रह रहे बाकी प्रवासियों में भय का माहौल बन गया है. एसपी पूजा वशिष्ठ ने भी झुग्गियों में पहुंचकर प्रवासी लोगों से इस संबंध में बात की और सुरक्षा का उन्हें भरोसा भी दिया है. प्रवासियों ने बताया कि वे पुलिस की सुरक्षा से संतुष्ट हैं मगर वारदात के बाद उनके मन में भय का माहौल है. वहीं बाढड़ा डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details