उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने हाइवे जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की - FIROZABAD YOUNG MAN MURDER

youth murdered in Firozabad: युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस ऑफिस के सामने लाश रखकर हाइवे जाम किया.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में युवक की मौत पर हंगामा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 12:23 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में रविवार को एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी. इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब युवक के शव की शिनाख्त हो गयी. शिनाख्त के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक दफ्तर के सामने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

परिजनों का आरोप है, कि युवक की हत्या की गयी है. पुलिस को मामले की लीपापोती करने की बजाय हत्यारों को ढूंढना चाहिए. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्यवाही करने और हत्यारों को ढूंढ निकालने का भरोसा दिया है. मृतक पांच बहिनों के बीच अकेला भाई था. भाई दौज के दिन हुयी इस वारदात से परिजनों खासकर बहिनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़े-लिव इन में रह रहे किसान की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- करोड़ों की जमीन बिकने के बाद पीछे पड़ी थी प्रेमिका

रविवार की सुबह रामगढ़ इलाके में हिम्मतपुर गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किये. इस मामले में मौत के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही थी.रविवार को ही मृतक की शिनाख्त हो गयी. मृतक का नाम सत्येंद्र उर्फ रानू पुत्र दलवीर सिंह निवासी ओझा नगर थाना उत्तर है. जानकारी मिलने के बाद परिजन शव लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शहर के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और हाइवे पर जाम लगा दिया.

मृतक की बहिन रजनी शर्मा का कहना था, कि कुछ दबंग किस्म के लोगों से मेरे भाई का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उन्ही लोगों ने इसकी हत्या की है. मृतक पांच बहिनों के बीच अकेला भाई था, लिहाजा पुलिस को मामले की जांच कर हत्यारों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहिए. हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर मामले शांत किया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया, कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़े-यूपी पुलिस के दरोगा ने भाई-पिता के साथ मिलकर रची ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या की साजिश, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details