हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में दराट से 20 साल के युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम - पानीपत में दराट से युवक की हत्या

Youth Murder in Panipat: पानीपत में शराब पीकर आरोपी ने 20 साल के युवक पर दराट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है.

Youth Murder in Panipat
Youth Murder in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 8:44 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में हरिनगर में शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर 20 साल के युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम चंदन है और हरिनगर का रहने वाला है. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था. थाना पुराना औद्योगिक पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

पार्टी में हुई वारदात: थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि 'यूपी का शिवम पानीपत में किराए के मकान में गंगाराम कॉलोनी में रहता है. शिवम ने शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई संगम 2 फरवरी की देर शाम हरि नगर निवासी दीपक के घर पर किसी काम से गया था. दूसरे दिन दीपक घर पर आया था और उसने बताया कि संगम, बिट्टू, चंदन व सौरभ उसके घर पर शराब पीकर पार्टी कर रहे थे. कुछ देर बाद सौरभ सो गया और बिट्टू अपने घर चला गया था'.

'दराट से किया हमला':पुलिस को दी शिकायत में मृतक संगम के भाई शिवम ने बताया कि ' संगम और चंदन शराब पीते रहे. शराब पीने के दौरान संगम और चंदन की कहासुनी हुई और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. चंदन अपने घर गया और कुछ देर बाद दराट लेकर वापस आ गया. आते ही उसने संगम के सिर पर दराट से हमला कर दिया. जिससे संगम की मौके पर ही मौत हो गई. वह इतना सुनते ही दीपक के घर की तरफ दौड़ा दीपक के घर पर जाकर देखा संगम का शव लहूलुहान जमीन पर पड़ा था. सिर पर काफी ज्यादा चोट लगी थी. शिवम की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी'.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि 'शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी चंदन ने संगम की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान उसके व संगम के बीच कहासुनी हो गई थी. अपशब्दों का इस्तेमाल होने लगा तो गुस्से में वह अपने घर से दराट लेकर आया और संगम की हत्या कर दी. हत्या कर आरोपी दराट को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था'. नीरज ने बताया कि 'वारदात में इस्तेमाल दराट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी चंदन को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें:नूंह में मकान पर जबरन कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

ये भी पढ़ें:दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जेल में काट चुके हैं सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details