सारण:बिहार के छपरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. युवक का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने जमीन पर खून फैला हुआ देखा. हालांकि वहां कुछ दिखाई नहीं दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
बगीचे में मिला शवः खून फैलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने देखा कि जमीन से सटे बाउंड्री वाले बगीचे की दीवार पर भी खून लगा हुआ है. जब लोगों ने बाउंड्री के अंदर बगीचे में झांक कर देखा तो पाया कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. लोग शव देखकर अचंभित हैं.