ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में युवक की हत्या, सिर पर चोट और हाथ जला हुआ शव पुल से बरामद - Youth Murder In Bhojpur - YOUTH MURDER IN BHOJPUR

बिहार के भोजपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक मंगलवार को काम करने के लिए गया था लेकिन शाम में उसका शव बरामद किया गया. सिर और शरीर पर गहरी चोट है. हाथ भी जला हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में युवक की हत्या
भोजपुर में युवक की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 7:27 AM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र की है. वार्ड नंबर 10 निवासी प्लंबर मिस्त्री का शव कोईलवर पुराना पुल के बगल में बाबुरवानी के पास शव मिला है. मृतक की पहचान मो. राजा(25) पिता मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई है.

मंगलवार को मिला शवः परिजनों के मुताबिक मोहम्मद राजा प्लंबर का काम करता था. मंगलवार की सुबह काम करने के लिए घर से निकला था और शाम को 5 बजे शव बरामद किया गया है. शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. सिर भी फटा हुआ और हाथ जलाया हुआ है.

छानबीन में जुटी पुलिसः शव मिलने की सूचना परिवार के लोगों को गांव के लोगों ने दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करायी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

4 लोगों पर हत्या का आरोपः परिजनों के अनुसार मोहम्मद राजा तीन भाईयों में बड़ा था. दो भाई मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद हसन है. एक बहन नर्गिस प्रवीण है. घटना की सूचना मिलने के बाद मां रुकसाना खातून उर्फ सकीना का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार के लोगों ने चार लोगों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

"मंगलवार सुबह घर से निकला था राजा. शाम 5 बजे शव मिलने की सूचना अन्य लोगों के द्वारा फोन पर मिली. शरीर पर चोट के निशान हैं. सिर फटा है और हाथ जलाया गया है. पीट पीटकर हत्या कर शव को छुपाने के लिए बबुरबानी में फेंक दिया गया था."-मोहम्मद सद्दाम, मृतक का भाई

यह भी पढ़ेंःआरा में छात्र की गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त पर घटना को अंजाम देने का आरोप - Student Shot Dead In Bhojpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details