उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागिन बनी 'जानी दुश्मन'; खेत में काम कर रहे युवक ने नाग को मार डाला, भाई का दावा- कुछ देर बाद नागिन ने लिया बदला

Snake bites young man in Bareilly : मृतक के चचेरे भाई सुनील का दावा, परिवार के लोगों का कर रही पीछा.

क्यारा गांव में हैरान करने वाली घटना
क्यारा गांव में हैरान करने वाली घटना (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बरेली : अभी तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि नाग को मारने के बाद नागिन ने बदला लेने के लिए किसी इंसान की जान ली हो, लेकिन जिले के कैंट थाना क्षेत्र के क्यारा गांव में ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दावा है कि खेत में काम करने के दौरान निकले नाग को युवक ने मार दिया, जिसके कुछ देर बाद नागिन ने युवक को काट लिया और उसकी मौत हो गई.

मृतक के भाई का दावा (Video credit: ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के क्यारा गांव का रहने वाला गोविंद (32) मंगलवार को गांव के ही अतुल सिंह के खेत में काम करने गया था. गोविंद के चचेरे भाई सुनील कश्यप का दावा है कि मंगलवार को खेत में धान की कटाई के बाद पुआल को इकट्ठा करने के दौरान उसमें एक काला नाग निकला. सुनील का दावा है कि नाग को देखकर गोविंदा और खेत में मौजूद अन्य मजदूर घबरा गए. इस दौरान गोविंद ने लाठी से पीट-पीट कर नाग को मार डाला और मारकर खेत में ही फेंक दिया था. सुनील का दावा है कि उसके कुछ घंटे बाद खेत में काम करने के दौरान नागिन ने गोविंद को काट लिया. जहरीली नागिन के काटने के बाद तुरंत गोविंद को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोविंदा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि गोविंदा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. इतना ही नहीं गांव के लोग भी नागिन के खौफ से घबराए हुए हैं. जिसने भी नाग के बदले की घटना सुनी वह भी हैरान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details