बाड़मेर: जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में धमकियों से तंग आकर एक युवक के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पनोरिया गांव में राणाराम के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक राणाराम के भाई धर्माराम का आरोप है कि उसके भाई को कुछ लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा था. धर्माराम ने कि आत्महत्या से पहले उसके भाई ने दो लोगों का नाम लेकर वीडियो बनाया था. इसमें आरोप था कि वे लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पैसों के लेन-देन का मामला है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब हम बॉडी को यहां से नहीं उठाएंगे.