छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में युवक को अगवा कर मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, किडनैपर्स का निकाला जुलूस - Raipur Kidnappers arrested

youth kidnapping case in Raipur: रायपुर में एक युवक को अगवा कर मारपीट के बाद वीडियो वायरल करने वाला दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस निकाला है.

Raipur youth kidnapping case
रायपुर में किडनैपर्स गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 10:26 AM IST

रायपुर:रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में युवक को अगवा कर उसे नंगा कर पीटने के मामले में फिरौती की मांग किए थे. फिरौती न देने पर युवक का गला काटने की धमकी दे रहे थे. इसका वीडियो भी आरोपियों ने वायरल किया था. मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक को दो लोगों ने अगवा कर लिया था. फिर उसे नंगा पीटते हुए वीडियो वायरल कर दिया था. इस दौरान आरोपियों ने फिरौती की भी मांग की थी. वायरल वीडियो कोटा इलाके बताया गया है. मामले में पुलिस नो दोनों आरोपी दिनेश सोनी और सोनू नायक को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है. आरोपियों ने 22 और 23 जनवरी को युवक को अगवा कर उसका वीडियो बनाकर वायरल किया था.

23 तारीख को वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बंधक युवक विजय साहू था. दोनों आरोपियों ने गंज थाना अंतर्गत स्थित दारू भट्टी से पीड़ित युवक को अपने साथ लेकर गए थे. उनके साथ मारपीट करने के साथ ही फिरौती की मांग किए थे. वीडियो को जांच करने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. फिलहाल मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. -मयंक गुर्जर, सीएसपी, आजाद चौक

बता दें कि युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट गाली-गलौज के साथ ही फिरौती की मांग करने वाला वीडियो कई दिनों तक वायरल होता रहा. मामले में दोनों आरोपियों ने युवक की पिटाई करने के साथ ही 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर गला काट देने की भी धमकी दी गई थी. दोनों आरोपी दोस्तों ने अपने दोस्त का ही अपहरण कर उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित किया. पीड़ित के मोबाइल को दोनों आरोपी दोस्तों ने फ्लाइट मोड में डालकर रखा हुआ था. फिलहाल दोनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

भिलाई में हेरोइन का काला कारोबार, दो अंतर्राज्यीय तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
जशपुर में अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार, क्लास में छात्राओं से करता था छेड़छाड़
कोरबा के जटगा पुलिस चौकी में उत्पात मचाने वाले गिरफ्तार, सरपंच पति सहित महिलाओं ने की थी मारपीट और तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details