बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में किशोर की हत्या, प्रेम प्रसंग में रिश्तेदारों ने ही अगवा कर मार डाला - youth murder in nalanda - YOUTH MURDER IN NALANDA

Love Affair In Nalanda: नालंदा में प्रेम प्रसंग के कारण एक किशोर की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने किशोर का पहले अपहरण किया, जिसके बाद उसे बेरहमी से मार डाला. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले उसके रिश्तेदार हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में किशोर की हत्या
नालंदा में किशोर की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 11:25 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किशोर गया के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो 22 मार्च की सुबह गया घर से कोचिंग के लिए निकला था और फिर उसके बाद वापस नहीं लौटा. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

पहले किया गया अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर नालंदा के राजगीर थाना में स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में हर रोज गया से बाइक या बस से पढ़ने जाता था. 22 मार्च की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था. लेकिन जब वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने लगे. कुछ देर बाद किशोर के मामा के नंबर पर फोन कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई, नहीं तो हत्या करने की धमकी दी.

परिजनों ने थाने में दर्ज की शिकायत: जिसके बाद तुरंत किशोर के परिजनों द्वारा राजगीर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद एक शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने परिजनों को बुलाया तो वह शव उस किशोर का पाया गया. परिजनों ने बताया कि बेरहमी से उसकी हत्या की गई है.

प्रेम प्रसंग में हत्या: किशोर के चाचा ने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने ही पार्टी देने के बहाने बुला कर उसकी हत्या की है. बताया कि आरोपी मृतक का रिश्तेदार ही है, प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई.

"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का है. आरोपी मृतक के रिश्तेदार ही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है."- चंद्र भानु, राजगीर थानाध्यक्ष

"मृतक को उसके परिवार के सदस्यों ने पार्टी करने के बहाने रूम पर बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. बेरहमी से हत्या की गई है. हाथ-पैर बांधकर उसको खूब पीटा गया है. रिश्ते में ही एक लड़की से उसकी दोस्ती थी, जिस वजह से हत्या की गई है."-मृतक के चाचा

ये भी पढ़ें:कमरे में मिला प्रेमी जोड़े का शव, कैसे हुआ लव स्टोरी का हुआ खौफनाक अंत? - Murder of boyfriend girlfriend

ABOUT THE AUTHOR

...view details