नालंदा: बिहार के नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किशोर गया के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो 22 मार्च की सुबह गया घर से कोचिंग के लिए निकला था और फिर उसके बाद वापस नहीं लौटा. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
पहले किया गया अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर नालंदा के राजगीर थाना में स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में हर रोज गया से बाइक या बस से पढ़ने जाता था. 22 मार्च की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था. लेकिन जब वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने लगे. कुछ देर बाद किशोर के मामा के नंबर पर फोन कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई, नहीं तो हत्या करने की धमकी दी.
परिजनों ने थाने में दर्ज की शिकायत: जिसके बाद तुरंत किशोर के परिजनों द्वारा राजगीर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद एक शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने परिजनों को बुलाया तो वह शव उस किशोर का पाया गया. परिजनों ने बताया कि बेरहमी से उसकी हत्या की गई है.