बागेश्वरःकोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ट्रॉमा सेंटर के पास से एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. यह देख उसके साथ आए दोस्त सकते में आ गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और बचाने के लिए खुद भी पुलिस के साथ कूद गए. पुलिस और साथियों ने युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार युवक शराब के नशे में था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय युवक इन दिनों अपने गांव रह रहा है. रविवार को वह दोस्तों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचा. देर शाम ट्रॉमा सेंटर के पास से वह सरयू नदी में कूद गया. उसके साथ आए दोस्त भी इसके बाद दहशत में आ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद जल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे सकुशल नदी से बाहर निकाला और जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया.