धौलपुर.जिले के सरमथुरा कस्बे के बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे दो भाइयों के साथ पड़ोसी गांव मठ मल्लपुरा में एक समुदाय के लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस पर दोनों भाइयों ने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया लेकिन आरोपी युवकों की तादाद अधिक होने के कारण आरोपियों ने पिता समेत दो पुत्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. छोटे भाई अंकुश की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे ग्वालियर उपचार कराने लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार को अंकुश ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया. शनिवार रात को सरमथुरा कस्बे में परिजन और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है.
मृतक के भाई प्रेमसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को छोटे भाई अंकुश के साथ पाइप नली लेकर सरमथुरा कस्बे से बाइक से गांव लौट रहे थे. रास्ते में मठ मल्लपुरा में जग्गो उर्फ जगदीश, सीताराम, रामनरेश, लालसिंह, कृष्णा, आशाराम, भूरी व औतार ने रास्ता रोक रखा था. जब उन्हें रास्ते से हटने को कहा गया तो आरोपी दोनों भाइयों के साथ मारपीट करने लगे. इस पर दोनों ने पिता व बड़े भाई को मौके पर बुला लिया, लेकिन आरोपियों की तादाद अधिक होने के कारण पिता समेत दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में अंकुश और बड़ा रतिराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरमथुरा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अंकुश की सेहत में सुधार नहीं होता देख उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां शनिवार को अंकुश की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं रतिराम की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें :हर्ष फायरिंग हत्याकांड में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Harsh firing murder case