बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानलेवा घंटी! कॉल आने पर जैसे ही रिसीव करने के लिए युवक ने पॉकेट में डाला हाथ, मोबाइल ब्लास्ट - Mobile Blast In Bhagalpur

YOUTH INJURED DUE TO MOBILE BLAST: पिछले कुछ समय से मोबाइल फटने की खबर लगातार सामने आ रही है. बिहार के भागलपुर में भी ऐसे ही मामला सामने आया है. जहां युवक के पॉकेट में रखा मोबाइल ब्लास्ट कर गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

MOBILE BLAST IN BHAGALPUR
भागलपुर में मोबाइल ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 11:27 AM IST

युवक के पॉकेट में फटा मोबाइल (ETV Bharat)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मोबाइल ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. जिले के नाथनगर के रहने वाले जगदेव यादव के पॉकेट में रखा मोबाइल जोरदार आवाज के साथ अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे युवक का दाहिना जांघ जख्मी हो गया. वहीं आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और आसपास के लोगों की सहायता से डॉक्टर को बुलाया गया.

बुरी तरह जला युवक का पैर: घायल युवक के बड़े भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि छोटा भाई जयदेव नहाकर बाहर निकला था. उसने हाफ पैंट पहनकर मोबाइल अपनी जेब में रख लिया. इसी दौरान उसे कॉल आया. जैसे ही उसने पॉकेट में हाथ दिया, वैसे ही मोबाइल विस्फोट कर गया. घटना में उसका पैंट जल गया और दाहिना जांघ भी झुलस गया. संजय का कहना है कि परिवार वाले मोबाइल बजते ही अब टेंशन में आ जाते हैं.

"भगवान का शुक्र है कि मोबाइल पैंट के पॉकेट में फटा अगर कान के पास फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी. अब तो हम परिवार वालों को कॉल उठाने में भी डर लगने लगा है." -संजय कुमार यादव, जख्मी का भाई

पड़ोसी देश के नंबर से आते हैं फ्रॉड कॉल: वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इनदिनों लगातार (+92) यानि की पड़ोसी देश पाकिस्तान के नंबर से फेक कॉल आते हैं. कभी पैसा मांगते है तो कभी मोबाइल हैक हो जाता है. ऐसे नंबरों से कॉल आते हैं कि कॉल उठाने में लोगों को डर लगता है. इस मोबाइल फटने की घटना ने इलाके में और ज्यादा डर का माहौल कायम कर दिया है.

भूल कर भी ना करें ये गलती: वहीं नाथनगर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनुपमा सहाय ने कहा कि ऐसी घटना पहले भी देखने को मिली है. कॉल आते ही मोबाइल ब्लास्ट हुआ है. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोगों को हमेशा मोबाइल का इंटरनेट ऑन नहीं रखना चाहिए, इससे कई तरह के रेडियसन निकलते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. हमेशा मोबाइल को शरीर के टच में नहीं रखें और तकिए के नीचे भी मोबाइल चार्जिंग लगाने से परहेज करें.

पढ़ें-सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?

Last Updated : Jun 13, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details