हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन में सैर करने निकले युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, एक साल पहले ही पिता की हुई थी मौत - Hamirpur Road Accident - HAMIRPUR ROAD ACCIDENT

Nadaun Road Accident: हमीरपुर जिले के नादौन में एक युवक को कार ने सुबह-सवेरे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक अपने चचेरे भाई के साथ सैर पर निकला हुआ था. एक साल पहले ही मृतक युवक के पिता की भी मौत हुई थी. पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है.

Nadaun Road Accident
नादौन सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 12:17 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के नादौन में सुबह की सैर के लिए दो भाई घर से निकले और एक भाई सड़क हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, नादौन-अंब एनएच पर नादौन से 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में सड़क किनारे सैर कर रहे एक युवक को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोग जब घायल को अस्पताल ले जाने लगे तो युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

चचेरा भाई घबराकर हुआ बेहोश

इस दौरान हादसे के बाद मृतक का चचेरा भाई अपने भाई की गंभीर हालत को देखकर डर कर बेहोश हो गया. पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है. हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलूर गांव का निवासी 24 वर्षीय शुभम अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ सुबह करीब 4:30 बजे रोजाना की तरह जॉगिंग करते हुए घर से शहर की ओर जा रहा था. जब वे भरमोटी गांव के करीब पहुंचे तो नादौन की ओर ही आ रही एक कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वो वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे के कारण उसका चचेरा भाई बॉबी भी बेहद घबरा गया और बेसुध हो गया. जबकि कार ड्राइवर ने मौके पर ही कार को मोड़ा और वापस मानपुल की ओर फरार हो गया.

पिता का एक साल पहले हुआ है देहांत

वहीं, सुबह-सुबह हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शुभम को मृत घोषित कर दिया. शुभम के पिता आईटीबीपी में थे और उनका भी एक साल पहले ही देहांत हो गया था. वहीं, मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने की है.

'कार को कब्जे में ले लिया गया है और कार ड्राइवर की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस द्वारा जल्द ही कार ड्राइवर को पकड़ा जाएगा.' - बाबूराम शर्मा, थाना प्रभारी, नादौन

ये भी पढे़ं: मेले में दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे 2 भाई, थुनाग में नाले में गिरा टेंपो, एक की मौत, दूसरा घायल

ये भी पढे़ं: मनाली में सड़क पर पलटा टेंपो ट्रैवलर, मुंबई के 1 पर्यटक की हुई मौत, 19 सैलानी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details