हमीरपुर:जिला हमीरपुर के नादौन में सुबह की सैर के लिए दो भाई घर से निकले और एक भाई सड़क हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, नादौन-अंब एनएच पर नादौन से 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में सड़क किनारे सैर कर रहे एक युवक को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोग जब घायल को अस्पताल ले जाने लगे तो युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
चचेरा भाई घबराकर हुआ बेहोश
इस दौरान हादसे के बाद मृतक का चचेरा भाई अपने भाई की गंभीर हालत को देखकर डर कर बेहोश हो गया. पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है. हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कलूर गांव का निवासी 24 वर्षीय शुभम अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ सुबह करीब 4:30 बजे रोजाना की तरह जॉगिंग करते हुए घर से शहर की ओर जा रहा था. जब वे भरमोटी गांव के करीब पहुंचे तो नादौन की ओर ही आ रही एक कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वो वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे के कारण उसका चचेरा भाई बॉबी भी बेहद घबरा गया और बेसुध हो गया. जबकि कार ड्राइवर ने मौके पर ही कार को मोड़ा और वापस मानपुल की ओर फरार हो गया.
पिता का एक साल पहले हुआ है देहांत