हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की वजह से गंवाए 85 लाख, आप भी रहें सावधान - trading fraud - TRADING FRAUD

trading fraud: साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में बैजनाथ के पपरोला निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई 85 लाख रुपये की ठगी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की 14 किस्तें शातिरों के बैंक अकांउट में जमा करवा दी. 85 लाख रुपये गंवाने के बाद भी जब हाथ में कुछ नहीं आया तो पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

TRADING FRAUD
साइबर अपराध (प्रतीकात्मक फोटो) ((Canva))

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 12:28 PM IST

धर्मशाला:सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर कम समय में ज्यादा कमाई करने के लालच में एक व्यक्ति ने 85 लाख रुपये लुटा दिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में बैजनाथ के पपरोला निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई 85 लाख रुपये की ठगी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था. इस विज्ञापन में कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का प्रचार किया गया था. विज्ञापन में कई लोगों ने भी कम समय में दोगुना मुनाफा कमाने का दावा किया था. पीड़ित ने बताया कि वह भी पहले भी ट्रेडिंग करता था, जिसके चलते वह भी उनके प्रलोभनों में आ गया.

धर्मशाला साइबर थाने में मामला दर्ज

इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की 14 किस्तें शातिरों के बैंक अकांउट में जमा करवा दी. 85 लाख रुपये गंवाने के बाद भी जब हाथ में कुछ नहीं आया तो पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

दूसरों से शेयर न करें गोपनीय जानकारी

वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए साइबर पुलिस थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि पपरोला निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी विज्ञापन के लालच में न आए, जिसमें कि पैसों का लेनेदेन हो. किसी भी अंजान लिंक को ना खोलें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी, बैंक डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारियां नहीं देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:JOA-IT पोस्ट कोड 903 और 939 मामला, सिर्फ इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details