उदयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला बजट जल्द आने वाला है. राज्य सरकार इस बजट में राजस्थान के जन कल्याण की योजनाओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. इस बार राज्य सरकार के बजट को लेकर युवाओं में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. पिछले लंबे समय से गहलोत राज में पेपर लीक के मामलों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाती रही, अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल के पहले बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है.
समय पर हों एग्जाम: सीएम भजनलाल शर्मा के पिटारे से इस बार राजस्थान की युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां मिल सकती हैं. आने वाले बजट को लेकर राजस्थान की युवा से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उदयपुर की कुसुम ने बताया कि शिक्षा में उत्थान के लिए अलग-अलग योजनाएं बननी चाहिए. इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा में और अधिक आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप भी लागू करनी चाहिए. युवाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सालों साल वह एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन समय पर एग्जाम नहीं होने के कारण उनकी सारी तैयारी खराब होती है. इसलिए समय पर एग्जाम हों.