जयपुर: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय खोले गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा को लेकर भजनलाल सरकार ने मंत्रिमंडलीय कमेटी का गठन किया है. जिलों के बाद अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा को लेकर भाजपा सरकार की ओर से लिए गए फैसले पर अब कांग्रेस हमलावर हो रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया तो, पलटवार में भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ उतर आई. राखी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भजन लाल सरकार राज्य के हर एक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए काम कर रही है. यह कांग्रेस की सरकार थी, जिसे सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नाम पर बोर्ड लगाकर सिर्फ नाथी के बाड़े चलाए.
भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा की गुणवत्ता की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद होना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने तो ट्रांसफर को उद्योग बना दिया था. स्वयं डोटासरा जब शिक्षा मंत्री थे, तब शिक्षकों ने सभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक के सामने शिक्षकों ने पैसे देकर ट्रांसफर होने की बात बोली थी. पेपर चोरी से शिक्षा के मंदिर को नाथी का बाड़ा बना दिया था.
राखी ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन ने प्रदेश को गर्त में धकेला. प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाने का काम किया और छात्रों और अभिभावकों के साथ छलावा किया. राखी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन स्कूलों के लिए ना तो अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की और ना ही इसके लिए बजट दिया. सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलकर कांग्रेस ने इन स्कूलों को बंद करने का षडयंत्र किया.
कमेटी स्कूलों को मजबूत बनाने पर काम करेगी: राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखने वाली कांग्रेस ने ट्रांसफर उद्योग बनाकर प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में शिक्षा के बुनियादी स्तर में सुधार लाने के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है. साथ ही हमारी प्राथमिकता प्रदेश के बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा देना है. मंत्रीमंडलीय कमेटी स्कूलों को मजबूत बनाने पर काम करेगी. राखी ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री केवल अपने बच्चों और चहेतों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलाने में व्यस्त रहे. भजनलाल शर्मा कांग्रेस द्वारा छोड़े गए गड्ढों को भरने का काम कर रहे हैं. सरकार आते ही पेपर लीक पर कड़ा प्रहार SIT, प्रदेश में जल उपलब्धता का युग, बिजली में आत्मनिर्भरता, सरकार द्वारा रोजगार की उपलब्धता कराई जा रही है.
डोटासरा भाजपा के काम नहीं पचा पा रहे: राखी ने कहा कि डोटासरा भजन लाल सरकार की ओर से जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को पचा नहीं पा रहे है और विकास के कामों को रोकना चाहते हैं, इसलिए इस तरह के अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने शासन में भी सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया और अब जब विपक्ष में है और सत्ता पक्ष जब जनता के लिए काम करना चाह रहा है तो जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता सब समझता है. अब कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं.