राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उतंगन नदी में डूबे युवक को बचाने वाला खुद डूबा, 18 घंटे बाद 8 किमी दूर मिला शव - drowned youth dead body found - DROWNED YOUTH DEAD BODY FOUND

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड में उतंगन नदी में डूबे युवक का शव शुक्रवार सुबह रेस्क्यू कर लिया गया. मृतक का शव 18 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर से लगती उतंगन नदी के किनारे मिला.

drowned youth dead body found
18 घंटे बाद 7-8 किमी दूर मिला युवक का शव (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 6:21 PM IST

गांव के लड़के को डूबने से बचाने वाले युवक की मौत, शव किया रेस्क्यू (ETV Bharat Dholpur)

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड के श्रीपाल की गढ़ी के भगत का पुरा गांव के नीचे बह रही उतंगन नदी में डूबे 19 वर्षीय युवक के शव को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार सुबह रेस्क्यू कर लिया. मृतक युवक का शव 18 घण्टे बाद घटनास्थल से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर से लगती उतंगन नदी के किनारे मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है.

राजाखेड़ा थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 से साढ़े बारह बजे के बीच श्रीपाल की गढ़ी निवासी पवन पुत्र डालचंद उतंगन नदी में डूब गया था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. एसडीआरएफ टीम ने भी युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. शुक्रवार सुबह घटनास्थल से 7 से 8 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर से लगती उतंगन नदी के किनारे डेड बॉडी मिली. जिसे पुलिस ने सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें:गांव के लड़के को बचाने के लिए नदी में कूदा युवक खुद डूबा, नहीं लगा सुराग - Youth Drowned In River

डूब रहे युवक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा: युवक के भाई सोनू पुत्र डालचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 से 11:30 बजे के बीच उसके साथ गांव के करीब 10-12 लड़के नदी में नहा रहे थे. तभी अचानक एक लड़का नदी के पानी में डूबने लगा. इसी दौरान बकरियां चराकर आ रहे उसके भाई पवन की नजर उन पर पड़ी. चीख-पुकार सुन उसका भाई पवन भी नदी में कूद गया. उसने डूबते हुए लड़के को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद नदी के गहरे पानी में चला गया. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला.

Last Updated : Aug 16, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details