राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड के श्रीपाल की गढ़ी के भगत का पुरा गांव के नीचे बह रही उतंगन नदी में डूबे 19 वर्षीय युवक के शव को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार सुबह रेस्क्यू कर लिया. मृतक युवक का शव 18 घण्टे बाद घटनास्थल से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर से लगती उतंगन नदी के किनारे मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है.
राजाखेड़ा थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 से साढ़े बारह बजे के बीच श्रीपाल की गढ़ी निवासी पवन पुत्र डालचंद उतंगन नदी में डूब गया था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. एसडीआरएफ टीम ने भी युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. शुक्रवार सुबह घटनास्थल से 7 से 8 किलोमीटर दूर यूपी बॉर्डर से लगती उतंगन नदी के किनारे डेड बॉडी मिली. जिसे पुलिस ने सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.