पिथौरागढ़:बेरीनाग तहसील से 10 किमी दूर बागेश्वर मोटर मार्ग पर उडियारी के जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.
युवक की मौत के बाद पड़ताल में जुटी पुलिस:गौर हो कि घटना की सूचना पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस टीम ने देखा कि नवनिर्मित पानी की टंकी के पास युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.शव के पास से मौजूद बैग से आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के आधार पर युवक का नाम राजन राम (उम्र 23 वर्ष) पुत्र ललित राम निवासी ग्राम भैसोड़ी थाना कांडा जनपद बागेश्वर होना ज्ञात हुआ.
पढ़ें-काशीपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल, परिजनों का हंगामा