चित्तौड़गढ़.जिले के निंबाहेड़ा नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी. इस हादसे में जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जख्मी युवक करीब आधे घंटे तक रोड पर तड़पता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना अरनिया पंथ गांव की है. 30 वर्षीय रोशन लाल पुत्र भूरालाल सालवी रविवार सुबह रोड पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, जख्मी युवक सड़क पर भी तड़पता रहा. हालांकि, इस बीच एक शख्स ने उसे सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.