सहारनपुर : दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अज्ञात वाहन की एक बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को सौंपने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सुबह बेहट कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गंदेवड गांव निवासी मोहम्मद उस्मान (32) अपनी बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के विकास नगर जा रहा था. मिर्जापुर कस्बे में एक इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल युवक को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत का सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान मृतक युवक के परिजन पुलिस से शव का पोस्टमार्टम न करने की बात पर अड़े गये, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.