जयपुर. राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट इलाके में फ्लैट में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. आग से जलकर युवक की मौत हुई है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग में जलने से युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी भवानी सिंह जांगिड़ के रूप में हुई है. मृतक अपने भाई के साथ किराए से रहता था. घटना के समय मृतक का भाई लाइब्रेरी गया हुआ था.
एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीणा के मुताबिक सोमवार रात को सिद्धार्थ नगर रजत अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के बाद फ्लैट में एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ. आग में जलकर युवक की मौत हो गई.
पढ़ें :केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप और फिर...
मृतक टोडारायसिंह जिला टोंक निवासी भवानी सिंह जांगिड़ पुत्र मोहनलाल जांगिड़ था. शव आग में जलकर क्षत-विक्षत हालत में हो चुका था. मृतक अपने भाई के साथ एयरपोर्ट थाना इलाके में किराए के फ्लैट में रहता था. घटना के समय मृतक का भाई लाइब्रेरी गया हुआ था. अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक मृतक 27 वर्षीय भवानी सिंह जांगिड़ अपने भाई के साथ किराए के फ्लैट में रह कर प्राइवेट जॉब करता था. मृतक का भाई पढ़ाई करता है. पुलिस घटना के संबंध में अपार्टमेंट में मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं, आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.