बांका:बिहार के बांका में पोखर में डूबकर युवक की मौत हो गई. युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यह घटना जिले के अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चंसार पोखर की है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 9 के निवासा किशोर मंडल उर्फ बुलटी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह होली खेलने के बाद स्नान करने के लिए पोखर गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
स्नान करने क्रम में गहरे पानी में चला गया युवक: होली खेलने के बाद युवक पोखर में स्नान को चले गए. इसी दौरान जैसे ही चंसार पोखर के पानी में नहाने को उतरा कि अचानक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. युवक के डूबने की खबर सुनकर कुछ लोगों ने पानी से शव निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन पोखर में पानी अधिक होने से लोग सफल नहीं हो पाये.
दो घंटे के बाद गोताखोर ने निकाला शव: घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा दयाकांत पासवान एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग दो घंटे के बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराक एवं गोताखोर की मदद से पानी से शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने पर किशोर मंडल की पत्नी सुनीता देवी दोनों पुत्र आशुतोष मंडल और अंश कुमार के साथ चंसार पोखर पहुंची. जहां स्वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था.
"एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है, परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है."-पंकज कुमार झा, अमरपुर थानाध्यक्ष