हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जन्मदिन पर यमराज ने दिया मौत का तोहफा, हाथ में था केक, मनाने जा रहे थे बर्थ डे - ROAD ACCIDENT IN JIND

जींद में शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक मृतक का आज ही जन्मदिन था.

ROAD ACCIDENT IN JIND
मृतक युवकों की तस्वीर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 10:09 PM IST

जींद: सफीदों के सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर एक कार दुकान में जा घुसी. इस घटना में कार कार और दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पीछे से दूसरी कार में आ रहे उनके दोस्त पानीपत स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां पर डाक्टरों ने उन दोनों को मृत्त घोषित कर दिया. मृत्तकों की पहचान आदित्य उर्फ लीलू (22) निवासी गांव जोरासी (पानीपत) तथा राहुल (23) निवासी समालखा के रूप में हुई है. गनीमत तो यह रही कि दुकान में उस समय कोई नहीं था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

शादी समारोह से वापस लौट रहे थे युवक- जानकारी के अनुसार सफीदों में किसी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आदित्य और राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ आए हुए थे. शादी में शिरकत करके रात करीब 11 बजे कार से वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार असंध रोड टी प्वाईंट पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और वह सीधे वहां पर बनी एक दुकान में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया और कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

सफीदों से पानीपत रेफर किया गया- घटना को देखकर राहगीर वहां पर रूके और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इतने में पीछे से उनके दोस्तों की कार आ गई. उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार तो आदित्य और राहुल की है. काफी मात्रा में खून फैला हुआ है और गाड़ी के एयरबैग खुले हुए थे. उन्होंने आनन-फानन में दोनों को बाहर निकाला और उन्हे पहले सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए. वहां से उन्हे पानीपत के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पानीपत में डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही हादसे की जांच- मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. युवकों की पहचान आदित्य उर्फ लीलू (22) निवासी गांव जोरासी (पानीपत) तथा राहुल (23) निवासी समालखा के रूप में हुई है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

आज था आदित्य का जन्मदिन- इस घटना में मृत्तक आदित्य उर्फ लीलू का आज जन्मदिन था. उसने सफीदों से जन्मदिन का केक भी खरीदा था. वह यहां से अपने घर लौटकर जन्मदिन मनाना चाहता था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. वो अपना जन्मदिन नहीं मना पाया और प्रभू चरणों में लीन हो गया. आदित्य के पिता धर्मपाल गांव जोरासी के वर्तमान सरपंच हैं.

राहुल को था ज्वाइनिंग लैटर का इंतजार- समालखा के मृत्तक राहुल की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर के रूप में नियुक्ति हुई थी और उसे ज्वाइनिंग लेटर आने का इंतजार था लेकिन उसका इंतजार केवल इंतजार बनकर रह गया. उससे पहले ही वो दुनिया से चला गया.

ये भी पढ़ें- जींद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत

ये भी पढ़ें- सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो चचेरे भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में घायल मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, मानसिक तनाव बताई जा रही वजह

Last Updated : Dec 6, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details