बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में कुत्ता बना काल! एक शख्स की मौत, दो लोग अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग - Dog Terror - DOG TERROR

Road Accident Due To Dog: समस्तीपुर में बाइक सवार युवकों के लिए कुत्ता काल बन गया. कुत्ते की वजह से सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बनी है. जानें कैसे हुआ हादसा?

Road Accident In Samastipur
समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 8:37 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बाइक सवार तीन लोगों के लिए कुत्ता काल बना गया. सड़क पर जा रहे कुत्ते के कारण बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए. जिस वजह से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर चौथ का है. इन दिनों सड़क पर आवारा जानवरों के कारण दुर्घटना का आंकड़ा जिले में बढ़ता जा रहा है.

सड़क हादसे में एक युवक की मौत: बता दें कि मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर चौथ में स्टेशन से लौट रहे बाइक सवार तीन लोग सड़क पर कुत्ते के कारण हादसे का शिकार हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मरने वाले युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी युवक की पहचान तेजनारायण राय और चंदन कुमार के रूप में हुई है.

कैसे बना कुत्ता तीनों लोगों के लिए काल: मृतक और जख्मी अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर स्टेशन से तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगो की माने तो, जितवारपुर चौथ के पास अचानक सड़क पर कुत्ता बाइक पर झपट्टा मारने लगा. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई.

दो युवकों की हालत नाजुक: स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दिया, जिसके बाद तीनो दुर्घटनाग्रस्त युवकों को अस्पताल लाया गया. वैसे अस्पताल पंहुचने से पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों को डीएमसीएच रेफर किया गया है. गौरतलब हि कि सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर जिले में राहगीरों के लिए काल बन रहे हैं. वहीं इस समस्या से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर प्रशासनिक पहल भी होती दिखई नहीं दे रही.

"तीन युवक बाइक से आ रहे थे, उसी दौरान सड़क पर आवारा कुत्ते ने उन पर झपट्टा मार दिया. अचनाक कुत्ते के आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो हादसे का शिकार हो गई."-स्थानीय

पढ़ें-समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details