समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बाइक सवार तीन लोगों के लिए कुत्ता काल बना गया. सड़क पर जा रहे कुत्ते के कारण बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए. जिस वजह से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर चौथ का है. इन दिनों सड़क पर आवारा जानवरों के कारण दुर्घटना का आंकड़ा जिले में बढ़ता जा रहा है.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत: बता दें कि मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर चौथ में स्टेशन से लौट रहे बाइक सवार तीन लोग सड़क पर कुत्ते के कारण हादसे का शिकार हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मरने वाले युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी युवक की पहचान तेजनारायण राय और चंदन कुमार के रूप में हुई है.
कैसे बना कुत्ता तीनों लोगों के लिए काल: मृतक और जख्मी अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर स्टेशन से तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगो की माने तो, जितवारपुर चौथ के पास अचानक सड़क पर कुत्ता बाइक पर झपट्टा मारने लगा. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई.