उत्तराखंड

uttarakhand

मुखानी में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत, हरिद्वार में डूबते कांवड़ियों को पुलिस ने बचाया - Youth Swept Away Mukhani

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 6:06 PM IST

Haridwar Police Rescued Kanwariyas नैनीताल जिले के मुखानी में बरसाती नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, हरिद्वार में गंगा में डूबते दो कांवड़ियों के लिए पुलिस फरिश्ता साबित हुई है. जहां पुलिस के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों कांवड़ियों की जान बचाई है.

Haridwar Police Rescued Kanwariyas
डूबते कांवड़ियों को बचाती पुलिस (फोटो सोर्स- Haridwar Police)

हल्द्वानी/हरिद्वार: मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास बरसाती नाले में एक युवक बह गया. युवक को नाले में बहता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया. वहीं, घटनास्थल के करीब आधा किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद हुआ.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फतेहपुर क्षेत्र के 52 डांट का है. जहां पर ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल (उम्र 38 वर्ष) 52 डांट के पास पानी की तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा कि ललित पालीवाल 52 डांट से फतेहपुर को जाने वाली बरसाती नाले के रपटे को पार कर रहा था. तभी नाले में अचानक ज्यादा पानी आ गया और वो बहाव में बह गया.

वहीं, युवक के बहने की सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मुखानी थाना पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए युवक की लाश को घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर नाले से बरामद किया.

हरिद्वार में तेज बहाव में बहते कांवड़ियों को पुलिस ने बचाया:हरिद्वार में आए दिन कांवड़ियों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला हरिद्वार के ओम पुल के घाट का है. जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम से पहले अचानक दो युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए और गंगा में बहने लगे. जिन्हें मौके पर तैनात पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details