हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी नहर में मिला युवक का शव, दोस्त से मिलने के लिए निकला था घर से बाहर, नशे का था आदी - DEAD BODY FOUND IN HANSI

जींद में दोस्त से मिलने एक शख्स घर से निकला था. दूसरे दिन हांसी नहर में उसका शव मिला. फिलहाल जांच चल रही है.

Hansi branch canal in Jind
जींद में दोस्त से मिलने निकला था शख्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 9:42 AM IST

जींद:जिले के विजय नगर में दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले शख्स का हांसी ब्रांच नहर में शव मिला है. शख्स का शव गांव ईक्कस के पास से बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या कर शव नहर में डाला गया. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

हांसी ब्राच नहर में मिला शव: दरअसल ये घटना सदर थाना क्षेत्र के विजय नगर के गांव भिड़ताना की है. यहां अमित नाम का शख्स शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे बाइक से अपने दोस्त विशाल से मिलने हाउसिंग बोर्ड गया था. इसके बाद वो दिनभर घर वापस नहीं लौटा. घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को राहगीरों ने गांव ईक्कस के पास हांसी ब्रांच नहर में एक व्यक्ति के शव को देखा. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान विजय नगर निवासी अमित के तौर पर हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है.

नशे का आदी था मृतक: जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक और उसके दोस्त नशे के आदी थे. घटना वाले दिन विशाल से अमित मिलने आया. दोनों ने नशे का सामान खरीदा और हांसी ब्रांच नगर पहुंचे और नशा का इंजेक्शन लिया. इसके बाद विजय की हत्या कर दी. इसके बाद विशाल विजय की बाइक लेकर ड्यूटी पर चला गया. बाद में उसकी बाइक भी लावारिश हालत में सेक्टर साइड में छोड़कर वो फरार हो गया.

मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी. -सुनील,सदर थाना प्रभारी

जांच में जुटी पुलिस: पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. उसने अमित के बारे में कुछ भी जानकारी न होने की बात कही. वहीं, मृतक के पिता जगबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि विशाल ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसके बेटे अमित की हत्या कर दी है और शव को नहर में डाला है. सदर थाना पुलिस ने जगबीर की शिकायत पर विशाल के खिलाफ और कुछ अन्य पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:घर के बाहर खेल रहा था मासूम, अचानक हो गया गायब, घंटों बाद मिला शव, सदमे में परिवार

ये भी पढ़ें:भिवानी में झाड़ियों से मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details