उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Ramnagar Dead Body - RAMNAGAR DEAD BODY

Dead Body Found in Ramnagar रामनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. रामनगर पुलिस ने फिलहाल शिनाख्त के लिए विभिन्न थाने और चौकियों में फोटो भिजवा दिए हैं.

Dead Body Found in Ramnagar
नहर में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 8:11 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर में एक युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है. इससे पहले शव मिलने की सूचना पर नहर के पास राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इसी बीच किसी ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर भवानीगंज क्षेत्र के नहर में किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. ऐसे में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों से उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद शव को शिनाख्त के लिए रामनगर के संयुक्त अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.

वहीं, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि आसपास के चौकी और थाने में भी मृतक की फोटो भेज दी गई है. ताकि, युवक की शिनाख्त हो सके. फिलहाल, रामनगर पुलिस की ओर से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर 72 घंटों तक शिनाख्त नहीं होती तो नियमानुसार शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने शिनाख्त होने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details