रामनगर:नैनीताल के रामनगर में एक युवक का शव नहर में मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है. इससे पहले शव मिलने की सूचना पर नहर के पास राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इसी बीच किसी ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर भवानीगंज क्षेत्र के नहर में किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. ऐसे में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. जहां पुलिस की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों से उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद शव को शिनाख्त के लिए रामनगर के संयुक्त अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.