जोधपुर :शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हुई है. रेलवे के लोको पायलट और अन्य स्टाफ ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी, जिसके बाद मौके से शव को हटाया गया. साथ ही महामंदिर थाना पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने शवों को एमडीएम मोर्चरी भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेलवे ट्रैक के पास मिली स्कूटी : थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा 5 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. वहीं, घटना सुबह 5.03 बजे की बताई जा रही है. दोनों की उम्र 20 से 25 साल लग रही है. रेलवे ट्रैक के पास एक लाल कलर का इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन भी मिला है. दोनों के पास से कोई फोन और अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं.