उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुल्लर ने कहा उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस, सत्य और असत्य के बीच लड़ाई बताया - lok sabha election 2024

Youth Congress State President Sumittar Bhullar's visit to Almora अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के प्रचार के लिए यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर अल्मोड़ा पहुंचे. भुल्लर ने कहा कि जनता बीजपी की तानाशाही से परेशान है. कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ रही है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतेगी.

Youth Congress
यूथ कांग्रेस समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:23 PM IST

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुल्लर.

अल्मोड़ा: प्रत्याशियों के प्रचार में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी घर घर जाकर लोगों को पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करने लगे हैं. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की. उन्हें घर घर तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है.

राहुल गांधी का विजन जनता तक पहुंचा रही यूथ कांग्रेस: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आम जनता परेशान है. लोग महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. भाजपा की तानाशाही से लोग परेशान हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्​दों की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस की ओर से जो मुद्​दे पहले उठाते जाते रहे हैं, उन्हें दोहराने का कार्य किया जा रहा है. जो गारंटी, जो योजना, जो विजन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लेकर आए हैं, उसको जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

भुल्लर ने सत्य और असत्य के बीच लड़ाई बताया: सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि लड़ाई बड़ी है. यह लड़ाई सत्य और असत्य के बीच की है. यह लड़ाई मोहब्बत और द्वेष के बीच में है. यह लड़ाई देश को बचाने की और संविधान को बचाने की लड़ाई है. हिटलरशाही के खिलाफ यह जंग है. कहा कि भाजपा सरकार के राज में देश में लगातार महंगाई बढ़ी है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं उत्तराखंड में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. भाजपा की नाकामियों को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जन जन तक ले जाएंगे. इस जंग में जन जन तक कांग्रेस की भावनाओं और कांग्रेस की लीडरशिप के विजन को घर घर तक पहुंचाने के लिए वह अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अल्मोड़ा आए हैं. इसके बाद बागेश्वर और पिथौरागढ़ जाकर भी पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाएंगे. कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा से तंग आ चुकी जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देगी और प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी.

ये भी पढ़ें:सैन्य पृष्ठभूमि के परिवार और युवाओं से मुलाकात करेगी यूथ कांग्रेस, अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे सत्याग्रह

Last Updated : Apr 4, 2024, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details