पार्टी का अकाउंट फ्रीज करने पर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार का पुतला विसर्जन - अकाउंट फ्रीज करने पर कांग्रेस
youth Congress protest in raipurकांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस का अकाउंट बीते दिनों आयकर विभाग की तरफ से फ्रीज किया गया. इस एक्शन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब छत्तीसगढ़ की सड़कों पर उतर गई है. युवा कांग्रेस ने रायपुर में मोदी सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया. freezing bank account
रायपुर: शनिवार को रायपुर में युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार का पुतला विसर्जन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस नेताओं के बीच झूमाझटकी देखने को मिली.
युवा कांग्रेस का फूटा गुस्सा: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर देश को डुबोने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो देश के लोकतंत्र को डूबा रहे हैं. उन्हें आज युवा कांग्रेस ने नदी में डूबाया है. उन्होंने भाजपा पर इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई का हम विरोध करते हैं.
"केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस के अकाउंट को सीज किया गया है. जिसके विरोध में हमने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला विसर्जन किया. भारतीय जनता पार्टी छात्रों से लेकर किसानों तक और अन्य लोगों पर अत्याचार करने का काम कर रही है. इसके विरोध में पुतला विसर्जन किया गया. आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे.": विनोद कश्यप, जिला अध्यक्ष, रायपुर युवा कांग्रेस
भारी पुलिस बल की थी तैनाती: यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. पुलिस की मौजूदगी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खातों को जल्द से जल्द ओपन करने की मांग की है. उन्होंने इस कार्रवाई को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है.