छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, एसपी को सौंपा आईना - YOUTH CONGRESS PROTEST

राजनांदगांव में युवा कांग्रेस ने अपराध के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है.

YOUTH CONGRESS PROTEST
नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:11 PM IST

राजनांदगांव : युवा कांग्रेस ने जिले में बढ़ते नशे और अपराध को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को आईना भेंट किया.इसी दौरान कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा .

एसपी को भेंट किया आईना :इस दौरान युवा कांग्रेस ने विरोध के तौर पर एसपी को आईना भेंट किया. जिले में बढ़ रहे अपराध, गली मोहल्ले में अवैध शराब,गांजा और सट्टे के अपराध की बढ़ती स्थिति को देखते हुए इस पर लगाम लगाए जाने की मांग की है. बड़ी संख्या में जिले में आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 7 दिन के अंदर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है,नहीं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

एसपी के नाम ज्ञापन और सौंपा आईना (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से अपराध और नशे का कारोबार बढ़ा है.यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दिखाया है कि शहर में कहां गांजा और शराब बिक रहा है.जब हमारा कार्यकर्ता इन सब चीजों को देख ले रहा है तो पुलिस क्यों नहीं देख रही.इसलिए पुलिस को विरोध स्वरूप आईना दिया गया है- मानव देशमुख, युवा कांग्रेस नेता

नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन और आरोपों पर एएसपी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.आरोप लगाना सही नहीं है.

यूथ कांग्रेस ने बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा गया.जो शराब बिक्री की बात कही जा रही है तो हमने हाल ही में शराब के बड़े कोचिया को अंदर किया है - राहुल देव शर्मा,एडिशनल एसपी

आपको बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि राजनांदगांव जिले में पिछले एक साल में शहर में गली मोहल्ले में नशे के कारोबार गांजा अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है.जिसके विरोध में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया है.

एनकाउंटर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, अपराधियों को दे दी चेतावनी

नाई ने ठग बनकर की कमाई, इंजीनियर साथी के साथ मिलकर किया लाखों का फ्रॉड


टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details