राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों के लिए युवा कांग्रेस का क्राउड फंडिंग अभियान लॉन्च, अध्यक्ष बोले-कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रभारी का करेंगे विरोध - Youth Congress rajasthan - YOUTH CONGRESS RAJASTHAN

राजस्थान सहित देशभर में बाढ़ से जिन गरीब परिवारों के मकान गिरे हैं. उनके मकान फिर से बनवाने में युवा कांग्रेस मदद करेगी. इसके लिए ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक क्राउड फंडिंग के जरिए राशि जुटाई जाएगी. अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का युवा कांग्रेस विरोध करेगी.

Youth Congress rajasthan
बाढ़ पीड़ितों के लिए युवा कांग्रेस का क्राउड फंडिंग अभियान लॉन्च (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 3:54 PM IST

जयपुर: राजस्थान सहित देशभर में बाढ़ से जिन गरीब परिवारों के मकान गिरे हैं. उनके मकान फिर से बनवाने में युवा कांग्रेस मदद करेगी. इसके लिए ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक क्राउड फंडिंग के जरिए राशि जुटाई जाएगी. अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का युवा कांग्रेस विरोध करेगी. बाढ़ग्रस्त बिहार और वायनाड तक मदद में प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मदद भेजेंगे. राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को जयपुर में क्राउड फंडिंग अभियान का आगाज किया गया.

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोर्चा खोलेंगे. वे जहां भी जाएंगे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका विरोध करेंगे.

पढ़ें: महिलाओं को राजनीति में आगे लाएगी युवा कांग्रेस, सुपर शक्ति शी मुहिम लॉन्च, हर जिले-विधानसभा में लगेंगी 2-2 महिला को-ऑर्डिनेटर

कार्यकर्ता देंगे सहयोग, आमजन से भी लेंगे मदद:युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार, जिनका बीपीएल कार्ड तक नहीं हैं. उन लोगों के मकान बारिश में ढह गए हैं. युवा कांग्रेस ने ऐसे 110 से ज्यादा मकान चिह्नित किए हैं. क्राउड फंडिंग के जरिए राशि एकत्रित करके ऐसे परिवारों के लिए मकान बनवाए जाएंगे. इसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद भी सहयोग देंगे और आमजन से भी राशि एकत्रित करेंगे.

बिहार-वायनाड भी भेजेंगे मदद:अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि जयपुर से लेकर ग्रामीण अंचल तक ऐसे 110 से ज्यादा परिवारों को चिह्नित किया गया है. इन परिवारों की सरकार भी सुध नहीं ले रही है. उनके लिए मकान बनवाए जाएंगे. इसके साथ ही बाढ़ से बिहार और वायनाड में भी काफी नुकसान हुआ है. वहां भी राजस्थान से इकठ्ठा होने वाली राशि से मदद भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से हालत खराब है. देश के अन्य राज्यों में भी बाढ़ से तबाही मची है.

यह भी पढ़ें: सदन में राहुल गांधी पर टिप्पणी, युवा कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन

भाजपा विधायक-मंत्री नदारद:अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि प्रदेश बाढ़ से जूझ रहा है और भाजपा के विधायक व मंत्री नदारद हैं. प्रभारी बयानबाजी में व्यस्त हैं. वो आपसी लड़ाई से ही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. प्रभारी मंत्रियों ने अभी तक जिलों में जाकर सुध नहीं ली है. आज किसान बेहाल है लेकिन गिरदावरी को लेकर सरकार और मंत्री चुप हैं. किसान आपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

अनर्गल बयान देने वाले भाजपा प्रभारी का विरोध: उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के नेता थे. संचार क्रांति लाए और युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने की राह दिखाई. सचिन पायलट देश के युवा हृदय सम्राट हैं. अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं. राधा मोहन दास अग्रवाल आज तक खुद कोई चुनाव नहीं जीते. वे अभी प्रदेश में नए आए हैं. उन्हें पता नहीं है कि युवा कांग्रेस के मजबूत सिपाही हैं. हम लगातार उनका विरोध करेंगे.

खुद को भाजपा में नहीं मानते किरोड़ीलाल:अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि भाजपा ने जिलों में बड़े-बड़े कार्यालय और बंगले बना लिए हैं, लेकिन गरीब और किसानों के मकान की कोई सुध नहीं ले रहा है. एक सवाल के जवाब में वे बोले, किरोड़ीलाल मीना संघर्षशील नेता हैं. वे जनता के बीच रहे हैं. वे तो खुद भाजपा से आपने आप को अलग कर चुके हैं. मंत्री पद उन्होंने छोड़ दिया है. वे शायद आपने आप को भाजपा में मानते नहीं हैं. भाजपा उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर पा रही है. प्रदेश में ऐसे हालत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details