उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में युवक ने अपने जन्मदिन के दिन मौत को लगाया गले, पुलिस तलाश रही खुदकुशी की वजह - वाराणसी

जिले के कैंट थाना क्षेत्र में अज्ञात परिस्थितियों में युवक (Youth commits suicide on his birthday) ने अपने जन्मदिन के दिन वरुणा गार्डन ए ब्लाॅक में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 7:32 PM IST

वाराणसी :कमिश्नरेट वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जो सभी को हैरान कर देने वाली है. सेंट्रल जेल मार्ग पर स्थित वरुणा गार्डन के एक अपार्टमेंट में लगभग 19 वर्ष के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक का आज जन्मदिन था. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की यह अभी पता नहीं लग पाया है. घटना दोपहर के करीब बताई जा रही है. इस घटना से घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है.

माता-पिता की थी इकलौती संतान :पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल जेल मार्ग पर स्थित वरुणा गार्डन के एक अपार्टमेंट में युवक ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसीपी विदुष सक्सेना, कैंट थाना प्रभारी अजय राज वर्मा समेत कचहरी चौकी प्रभारी संग पुलिस की टीम पहुंची. इसके अलावा घटनास्थल पर फील्ड यूनिट भी मौजूद रही. घटना लगभग तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान फ्लैट नंबर 501 ब्लॉक ए वरुणा गार्डन निवासी रणवीर उपाध्याय (19 वर्ष) के तौर पर हुई है. उसके पिता गणेश उपाध्याय मूलरूप से भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. वहीं, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

दोस्तों के साथ पार्टी के लिए भी जाने वाला था :इस संबंध में एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. आज युवक का जन्मदिन भी था. युवक दोस्तों के साथ पार्टी के लिए भी जाने वाला था. हमने युवक के दोस्तों से भी बात की है. फिलहाल जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका और पुलिस से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे दरोगा

यह भी पढ़ें : पुलिस अभिरक्षा में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details