बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पुलिस कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी, थानाध्यक्ष ने कहा- तबीयत बिगड़ने से हुई मौत - Suicide In Nalanda - SUICIDE IN NALANDA

Suicide In Nalanda: नालंदा में पुलिस कस्टडी में युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. थाना अध्यक्ष का कहना है कि तबीयत बिगड़ने से इलाज के क्रम में युवक की मौत हुई है. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

Suicide In Nalanda
नालंदा में पुलिस कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 3:57 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पुलिस हिरासत में युवक ने खुदकुशी कर ली है. जबकि पुलिस का कहना है कि तबीयत खराब था. इलाज के क्रम में पटना में मौत हुई है. मामला हिलसा थाना का है.

दहेज प्रताड़ना मामले में था आरोपी: प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिलसा थाना में सोमवार को दहेज प्रताड़ना के आरोपित एक युवक ने सरेंडर किया था. हाजत में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र बढ़नपुरा गांव निवासी भोला ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ तुलसी के रूप में की गई है.

जहर खाकर थाने पहुंचा था:दहेज प्रताड़ना के एक मामले में सोमवार को पुलिस ने उसके पिता को गिरफ़्तार किया था. इसके बाद नीरज ने थाने में सरेंडर किया. हाजत में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. चर्चा है कि उसने जहर खा लिया या पहले से ही जहर खाकर थाना पहुंचा था. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसकी नाज़ुक हालात को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस:वहीं, पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि तबीयत खराब होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के लिए बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिल्हाल घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details