हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर दुबई में फंसाया, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - youth cheated in Hisar

Youth Cheated In Hisar: विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है. लितानी गांव के निवासी नवदीप का आरोप है कि 3 लोगों ने 13 लाख रुपये लेकर उसे ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थमा दिया.

Youth Cheated In Hisar
Youth Cheated In Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 12:43 PM IST

हिसार: उकलाना में विदेश भेजने के नाम पर ठगी (Youth Cheated In Hisar) का मामला सामने आया है. लितानी गांव के निवासी नवदीप का आरोप है कि 3 लोगों ने 13 लाख रुपये लेकर ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा उसे थमा दिया. पीड़ित युवक एक महीने तक दुबई में फंसा रहा. पीड़ित युवक की शिकायत पर उकलाना पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है.

हिसार में युवक से ठगी: नवदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अप्रैल को आरोपी उसे भारत से दुबई ले गए और दुबई में ही छोड़कर खुद वापस भारत आ गए. दुबई में जब नवदीप के वीजा की जांच हुई, तो पता चला कि नवदीप का वीजा फर्जी है. नवदीप का आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है. लितानी गांव निवासी नवदीप ने बताया कि वो विदेश में जाना चाहता था. उसकी मुलाकात गांव मेहन्दा निवासी प्रीतम से हुई.

फर्जी वीजा देकर दुबई में फंसाया: नवदीप ने बताया कि प्रीतम ने उनकी मुलाकात करनाल जिले सुनील व सुरेंद्र से करवाई. सुनील व सुरेंद्र ने उसे कहा कि आपको हम आस्ट्रेलिया भेज सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के वीजा दिलवाने के नाम पर लगभग 26 लाख 20 हजार रुपए मांगे. नवदीप ने बताया कि ठगी का पता चलने के बाद आरोपी के व्हाट्सएप नंबर पर चैट करके मुझे जाली और फर्जी वीजा मुहैया करा दिया.

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: नवदीप ने कहा कि मैं किसी तरह 19 अप्रैल को वापस भारत आ गया. आने के बाद मैंने आरोपियों को दी गई कुल राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने धमकियां दी कि तेरी रकम का तेरे खिलाफ ही प्रयोग करेंगे और तुझे कुछ भी नहीं देंगे. जांच अधिकारी ने कहा कि नवदीप की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21 लाख से ज्यादा की ठगी, दो आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज - Canada Job Fraud

ये भी पढ़ें- सोनीपत में साइबर ठगों का आतंक, महिला समेत कई लोगों से हड़पे 16 लाख रुपये से ज्यादा - Cyber Fraud in Sonipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details