पटना : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में चोरी के आरोप मेंयुवक को पीट पीटकर हत्याकर दी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी को सूचना के बाद गिरफ्पतार कर लिया है.
चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या: बिहार में इनदिनों अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस और कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है, जिसका नतीजा है कि आए दिन हत्या लूट डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. पटना के नौबतपुर इलाके में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गए.
परिजनों में कोहराम: मिली जानकारी के नौबतपुर थानाक्षेत्र के पलटू छतनी गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या बीती देर रात्रि कर दी गई. मृतक युवक की पहचान कुणाल राम के रूप में बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया.