बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के नौबतपुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने बंसवारी से बरामद किया शव - Youth beaten to death in Patna - YOUTH BEATEN TO DEATH IN PATNA

पटना के नौबतपुर में चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने शव को गांव के बांसों के झुरमुट से बरामद किया है. मामले के आरोपी को भी पुलिस ने आइडेंटीफाई करके गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
पटना में युवक की पीटकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 10:52 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में चोरी के आरोप मेंयुवक को पीट पीटकर हत्याकर दी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी को सूचना के बाद गिरफ्पतार कर लिया है.

चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या: बिहार में इनदिनों अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस और कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है, जिसका नतीजा है कि आए दिन हत्या लूट डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. पटना के नौबतपुर इलाके में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को फेंक कर फरार हो गए.

परिजनों में कोहराम: मिली जानकारी के नौबतपुर थानाक्षेत्र के पलटू छतनी गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या बीती देर रात्रि कर दी गई. मृतक युवक की पहचान कुणाल राम के रूप में बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी : इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर आगे कानून कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में फुलवारी डीएसपी-टू दीपक कुमार ने बताया कि युवक की पीट पीटकर हत्या कर शव को गांव के बंसवारी में फेक दिया गया था.

''पुलिस को सूचना मिली कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव में कुणाल राम नामक युवक की देर रात चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. शव को गांव के बसवारी में फेंका गया है. पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक के ऊपर भी नौबतपुर थाने में पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज थे.''- दीपक कुमार, डीएसपी-टू, फुलवारी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details