लखनऊ: यूपी विधानसभा भवन के सामने सोमवार को एक 40 साल के युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा लगी. आनन फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर के मुताबिक, युवक करीब 50 प्रतिशत जल चुका है. उसका इलाज किया जा रहा है.
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि सोमवार दोपहर को युवक पहले से ही अपने ऊपर ज्वलन पदार्थ डाल कर अचानक विधानसभा के बाहर आया और आग लगा ली. मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाकर युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के बारे में बतातीं डीसीपी मध्य रवीना त्यागी. (Video Credit; ETV Bharat) डीसीपी के मुताबिक आत्मदाह करने वाले युवक नाम मुन्ना विश्कर्मा है जो लखनऊ के सहादतगंज का रहने वाला है. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है और आत्मदाह करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
परिजनों का आरोप है कि मुन्ना का एक टेंट हाउस के मालिक से पैसों का विवाद चल रहा था. जिस कारण उसके घर में तंगी चल रही थी. उसने आलमबाग थाने में टेंट हाउस मालिक के खिलाफ तहरीर भी दी थी, लेकिन उल्टा पुलिस मुन्ना को ही परेशान कर रही थी. डीसीपी मध्य ने बताया कि, पीड़ित के इस आरोप की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःबदायूं में 7 साल की बच्ची से रेप; टॉफी के बहाने दुकान पर बुलाकर की थी वारदात, दुकानदार गिरफ्तार