बांकाःबिहार के बांका से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शादी फाइनल होने के बाद लड़की ने नंबर ब्लॉक किया तो युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद वह अचेत हो गया. अचेतावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया.
बांका में युवक ने किया सुसाइड:युवक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी मिथुन कुमा के रूप में की गई, दरअसल मिथुन कुमार की शादी भुलार गांव में तय हुई है. शादी तय होने के बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. युवक बात करते हुए पवई पहाड़ी की ओर चला गया. जहां फोन पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. परेशान होकर उसने सुसाइड का प्रयास किया. जानकारी होते ही युवक के दोस्तों ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया.
"युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था. परिजनों ने रेफलर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत काफी गंभीर थी इसलिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है."- अपूर्व अमन सिंह, डॉक्टर, रेफरल अस्पताल