हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी - NARNAUL COURT ATTACK

हरियाणा के नारनौल में कोर्ट परिसर में युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Youth attacked with knife in Narnaul court premises angry lawyers protested over the attack
हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 6:17 PM IST

महेंद्रगढ़ :हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में कोर्ट परिसर पर युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

कोर्ट परिसर में युवक पर जानलेवा हमला :जानकारी के मुताबिक नारनौल के सुरानी गांव का रहने वाला सोनू नारनौल के कोर्ट में आया हुआ था. वो वकीलों के बनाए गए चेंबर से कोर्ट की तरफ जा रहा था, तभी कोर्ट परिसर के अंदर पहले से बैठे बदमाशों ने उस पर चाकू और पेचकस से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद सोनू ज़मीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना को देख मौके पर भागे वकीलों ने घायल युवक सोनू को एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हमले के बाद से सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.

नारनौल के कोर्ट परिसर में चाकू से हमला (Etv Bharat)

पहले भी हो चुके हैं कोर्ट परिसर में हमले :सोनू पर अचानक ये हमला क्यों हुआ, अभी तक इसकी वजह निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन आपसी रंजिश को हमले की वजह बताया जा रहा है. वहीं कोर्ट परिसर में हुए हमले के बाद वकीलों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है. वकीलों ने इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी की. वकीलों ने कहा कि पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है और कोर्ट परिसर सुरक्षित नहीं है. नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने कहा है कि वकीलों में घटना को लेकर नाराज़गी है और कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना हो जाना सुरक्षा में बड़ी चूक है और पुलिस की असफलता है. आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले कोर्ट परिसर में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी.

Last Updated : Dec 5, 2024, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details