उत्तराखंड

uttarakhand

अमीरजादे की गुंडागर्दी: पहले रॉन्ग साइड से बस को किया ओवरटेक, गाड़ी टकराने पर रोडवेज चालक का तोड़ा दांत - roadways driver assaulted

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 11:58 AM IST

Roadways Driver Assaulted In Haldwani हल्द्वानी नैनीताल रोड पर एक अमीरजादे ने कार टकराने पर रोडवेज चालक के साथ जमकर मारपीट की. वहीं मारपीट के दौरान रोडवेज चालक का दांत टूट गया. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Youth assaulted roadways driver
हल्द्वानी में युवक ने रोडवेज चालक के साथ मारपीट की (फोटो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी:शहर में एक अमीरजादे की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां एक कार में सवार अमीरजादा मामूली सी बात पर इतना नाराज हो गया कि उसने मुक्का मार रोडवेज चालक का दांत तोड़ दिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी. पूरा विवाद कार के रोडवेज बस से टकराने को लेकर हुआ.

नैनीताल रोड पर कोतवाली के सामने एक कार चालक अमीरजादे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी की. अमीरजादे ने पहले खुद गलती की और जब खुद का ही नुकसान हुआ तो गुस्सा एक रोडवेज बस चालक पर उतार दिया.उसे कोतवाली के सामने बुरी तरह पीटा और मुंह में मुक्का मार चालक का दांत तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बरेली डिपो की बस शाम को करीब 30-35 यात्रियों को लेकर बरेली के लिए हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई.

बस कोतवाली के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही एक काले रंग की ऑडी कार के चालक ने रॉन्ग साइड से बस को ओवरटेक किया. इस दौरान कार का एक हिस्सा बस से रगड़ता चला गया और उसका साइड मिरर टूट गया. इस पर कार चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक लिया.बस चालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. बस चालक का आरोप है कि कार सवार तीन युवक और चालक ने मारपीट की और उसका दांत तोड़ दिया. जबकि कार सवार ने ओवरटेक करते हुए खुद उसके बस में मारा था. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल भेजा.

बता दें कि कार चालक पहले भी कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई का सामना कर चुका है. कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी थी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें-श्रीनगर में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details