हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एजुकेशन हब हमीरपुर में तेजी से फैल रहा नशे का जाल, सरेआम ड्रग्स लेकर घूम रहे तस्कर - DRUGS IN HAMIRPUR

हमीरपुर में पुलिस ने एक युवक को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से ड्रग्स के साथ नगदी भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 12:31 PM IST

हमीरपुर:एजुकेशन हब जिला हमीरपुर में घातक चिट्टा अब परचून की तरह बेचा जा रहा है. युवा पीढ़ी तेजी से नशे का शिकार हो रही है. साथ ही नशा तस्करों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. नशे की ओवरडोज के कारण कई युवा अपनी जान तक गंवा चुके हैं. नशा तस्कर खुलेआम नशे की खेप लेकर घूम रहे हैं. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ कई तरह के नशे की खेप ले जाते हुए गिरफ्तार किया है.

हमीरपुर जिले के पुलिस थाना बड़सर के तहत एक युवक से पुलिस ने 03.7 ग्राम अफीम, 0.7 ग्राम चरस, 03.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 11,400 रुपये की नकदी सहित दबोचा है. पुलिस की टीम शुक्रवार रात को गश्त पर थी. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राकेश कुमार निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर की तलाशी ली गई. इस दौरान युवक से नशे की ये खेप बरामद हुई. आरोपी युवक अपने साथ नशीले पदार्थों को तौल कर बेचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी साथ ले जा रहा था.

वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक से कुछ चेक भी बरामद किए हैं. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने कहा कि,'आरोपी को मैहरे बाजार के पास गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी कहां से ये नशे की खेप लेकर आया था और किसे बेचने जा रहा था.'वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'आरोपी की क्राइम हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. मामले में हर पहलू की गहनता से जांच होगी. हमीरपुर पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और यह निरंतर चलती रहेगी.'

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में युवक खुद को लगा रहे थे इंजेक्शन, पुलिस ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details