हमीरपुर:एजुकेशन हब जिला हमीरपुर में घातक चिट्टा अब परचून की तरह बेचा जा रहा है. युवा पीढ़ी तेजी से नशे का शिकार हो रही है. साथ ही नशा तस्करों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. नशे की ओवरडोज के कारण कई युवा अपनी जान तक गंवा चुके हैं. नशा तस्कर खुलेआम नशे की खेप लेकर घूम रहे हैं. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ कई तरह के नशे की खेप ले जाते हुए गिरफ्तार किया है.
हमीरपुर जिले के पुलिस थाना बड़सर के तहत एक युवक से पुलिस ने 03.7 ग्राम अफीम, 0.7 ग्राम चरस, 03.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 11,400 रुपये की नकदी सहित दबोचा है. पुलिस की टीम शुक्रवार रात को गश्त पर थी. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राकेश कुमार निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर की तलाशी ली गई. इस दौरान युवक से नशे की ये खेप बरामद हुई. आरोपी युवक अपने साथ नशीले पदार्थों को तौल कर बेचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी साथ ले जा रहा था.