उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक खड़ी करने के विवाद रिश्तों का खून, छोटे भाई ने बड़े को चाकू से गोद डाला - Younger brother kills elder

सुल्तानपुर में जरा सी बात इतनी बढ़ी कि सगा भाई ही जान का दुश्मन हो गया. छोटे भाई ने चाकू घोंपकर बड़े भाई की जान ले ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 8:59 AM IST

सुल्तानपुर :जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. जरा सी बात इतनी बढ़ी कि सगा भाई ही जान का दुश्मन हो गया. छोटे भाई ने चाकू घोंपकर बड़े भाई की जान ले ली. इसके बाद वह फरार हो गया. बड़े के चार बच्चे हैं. उसकी मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला मोतिगरपुर थनान्तर्गत मीरपुर गांव का है. सोमवार को यहां के हृदयराम के दो बेटों में छोटे बेटे विपिन ने घर के गलियारे में बाइक खड़ी कर दी थी. बस इसी बात को लेकर बड़े भाई संदीप ने विरोध किया. दोनों भाइयों में शुरू हुई कहासुनी झगड़े और फिर हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों को लड़ते देख मां और पिता ने बीचबचाव किया, लेकिन बात बढ़ती ही गई. इसी दौरान आपा खो बैठा विपिन घर से चाकू लेकर आया और संदीप पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. जब तक आसपास के लोग पहुंचते, संदीप लहूलुहान हो चुका था. संदीप को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संदीप के चार छोटे बच्चे हैं. उसकी हत्या से पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से विपिन फरार है. सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची. साथ ही पुलिस के आला अफसरों ने पहुंचकर जानकारी जुटाई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल ने बताया कि तहरीर मिलते ही आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी. इधर हत्या को अंजाम के देने बाद विपिन फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details