धौलपुर:दिहोली थाना क्षेत्र के कठूमरा गांव के जंगलों में 20 साल के युवक की लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया गया. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया है.
मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार निषाद निवासी करीलपुरा का आरोप है कि छोटे भाई ईना पुत्र रामअवतार का उसके दोस्त सुनील से विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद सुनील द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं. घटना से एक दिन पूर्व मोबाइल पर भी धमकी दी गई थी. धमकी देने के बाद आरोपी ने ईना की हत्या कर दी.