उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट चलाने वाले युवक ने की खुदकुशी, जान देने से पहले गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर की बात - KANPUR NEWS

परिजनों ने कहा- प्रेमिका की जिंदगी में आ गया था कोई और, इससे दुखी था युवक.

कानपुर में युवक ने की खुदकुशी.
कानपुर में युवक ने की खुदकुशी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 5:11 PM IST

कानपुर:बीते दिनों जहां सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका से फोन पर बातचीत करने के बाद घर से कुछ दूर जाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं फिर से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. शहर के नजीराबाद में एक युवक ने रविवार देर रात अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए खुदकुशी कर ली.

कौशलपुरी निवासी अर्पित सर्राफ (28) अपनी मां के साथ मिलकर सद्गुरु नाम से मैट्रिमोनियल वेबसाइट चलाता था. बताते हैं कि यह काम अच्छा चल रहा था. ममेरे भाई अभिनव का कहना है कि अर्पित किसी लड़की से बात करता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. अक्सर दोनों घूमने-फिरने के लिए भी जाया करते थे. सोमवार सुबह अर्पित का शव कमरे में मिला. उसने खुदकुशी कर ली थी. अभिनव को उसका फोन मिला. फोन खोल कर व्हाट्सएप पर चेक किया तो देखा कि अर्पित ने रात 1 बजे आखरी कॉल अपनी प्रेमिका को की थी. अभिनव के मुताबिक अर्पित की प्रेमिका की लाइफ में कोई और आ गया था. जिस वजह से वह अर्पित से दूर रहने लगी थी. उसने अर्पित से बातचीत भी काफी कम कर दी थी. आशंका है कि रविवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद अर्पित ने इस खौफनाक कदम को उठाया.

इस पूरे मामले में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. परिजनों द्वारा अगर तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पालतू कुत्ते की मौत से दुखी रिटायर दारोगा के बेटे ने की जान देने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details