दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या, बचाने आए दो युवक की हालत गंभीर - GOVINDPURI STABBING CASE - GOVINDPURI STABBING CASE

GOVINDPURI STABBING CASE: दिल्ली में एक और चाकूबाजी की घटना सामने आई है. राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में एक युवक को 5 बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, युवक को बचाने गए दो युवक पर भी चाकू से हमला किया. इसमें दोनों बुरी तरह घायल है और आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.

गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या,दो और को किया घायल
गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या,दो और को किया घायल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के अनुसार, 4 से 5 के करीब बदमाश पहुंचे और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए दो अन्य युवकों को भी चाकू मार दिया, जो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान 23 वर्षीय जयजुल के रूप में हुई है.

गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या,दो और को किया घायल (ETV BHARAT)

मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी थाना इलाके के नवजीवन कैंप में सोमवार रात तकरीबन 11:30 के करीब पांच बदमाश पहुंचे और युवक से पैसे छीनना चाहा. लूटपाट के दौरान पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उसकी मौत हो गई.

वहीं जयजुल के दोस्त शिवा का कहना है कि हम लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि घर में बदमाश क्यों घुसे और लूटपाट क्यों की गई? जब इसका विरोध किया तो दरवाजा बंद कर पांचों बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसमें जयजुल की मौत हो गईं. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी जाने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर, आपसी रंजिश में 6 लोगों ने 21 साल के लड़के पर चाकू से किए कई वार

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और पूरे मामले में आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में नहीं थम रही चाकूबाजी: त्रिलोकपुरी में पानी लेने गए युवक को बदमाशों ने मारा चाकू

ABOUT THE AUTHOR

...view details