नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के अनुसार, 4 से 5 के करीब बदमाश पहुंचे और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए दो अन्य युवकों को भी चाकू मार दिया, जो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान 23 वर्षीय जयजुल के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी थाना इलाके के नवजीवन कैंप में सोमवार रात तकरीबन 11:30 के करीब पांच बदमाश पहुंचे और युवक से पैसे छीनना चाहा. लूटपाट के दौरान पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उसकी मौत हो गई.
वहीं जयजुल के दोस्त शिवा का कहना है कि हम लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि घर में बदमाश क्यों घुसे और लूटपाट क्यों की गई? जब इसका विरोध किया तो दरवाजा बंद कर पांचों बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसमें जयजुल की मौत हो गईं. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी जाने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.