उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में गोली मारकर युवक की हत्या, घर से 50 मीटर दूर वारदात से सनसनी - MURDER IN VARANASI

VARANASI MURDER : युवक के जानने वाले थे हमलावर. कुछ दिनों पहले भी हुआ था विवाद.

वाराणसी में युवक की हत्या
वाराणसी में युवक की हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:59 AM IST

वाराणसी :भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके में गुरुवार की देर रात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायल को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंची. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिवार में मचा कोहराम : सुदामापुरी इलाके में सुरेश राजभर (24) रहता था. गुरुवार की देर रात घर से 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उसकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरेश को बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सुरेश की दो बेटी और एक बेटा है.

आरोपियों के साथ सुरेश का हुआ था विवाद : डीसीपी गौरव बनसवाल ने बताया कि हत्या करने वाले सुरेश के परिचित थे. आरोपी और सुरेश रात में एक साथ बैठते थे. कुछ दिन पहले सुरेश का आरोपियों के साथ विवाद भी हुआ था. इसके बाद आज फिर विवाद होने पर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जाएगी.

यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी मस्जिद मामला: 'शिवलिंग' पाए जाने वाले क्षेत्र का ASI सर्वे कराने की याचिका, मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

यह भी पढ़ें:अपार्टमेंट से जुए के 40 लाख रुपये लेकर पुलिसकर्मी फरार, सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता सस्पेंड, जानें अखिलेश क्या बोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details