फतेहपुर: जनपद के असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में शुक्रवार को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे जंगल में फेंक दिया. जंगल में युवक का शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने जमीन के विवाद में युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल हत्या की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, जनपद के असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव निवासी 24 वर्षीय आशु सिंह पुत्र भुन्नू सिंह ट्रैक्टर चालक था. शुक्रवार दोपहर आशु सिंह घर से मरका स्थित मौरंग खदान जाने की बात कह कर बाइक से निकला था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच परिजनों को पता चला की शाम को आशु गांव के फूलमति मंदिर के पास आखिरी बार देखा गया था.
इस दौरान आशु किसी से फोन पर बात कर रहा था. आशु की बाइक मंदिर के पास ही खड़ी मिली थी. जहां आंसू की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों ने कहा है कि युवक का गांव की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. हो सकता है कि युवती के परिजनों ने ही युवक की हत्या की हो.
मृतक की मां कमलेश देवी ने बताया कि गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर 2021 से विवाद चल रहा था. अभी चार दिन पहले कुछ लोग उसके बेटे को नाश्ता पानी कराने के बहाने मरका बांदा ले गये थे जहां पर जान से मारने की भनक लगते ही बेटा वहां से भागकर घर आ गया था और पूरी बात बताई थी.