उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - MURDER IN FATEHPUR

परिजनों का आरोप जमीन के विवाद में अंजाम दी गई वारदात. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

फतेहपुर: जनपद के असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में शुक्रवार को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे जंगल में फेंक दिया. जंगल में युवक का शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने जमीन के विवाद में युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल हत्या की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, जनपद के असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव निवासी 24 वर्षीय आशु सिंह पुत्र भुन्नू सिंह ट्रैक्टर चालक था. शुक्रवार दोपहर आशु सिंह घर से मरका स्थित मौरंग खदान जाने की बात कह कर बाइक से निकला था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच परिजनों को पता चला की शाम को आशु गांव के फूलमति मंदिर के पास आखिरी बार देखा गया था.

युवक की गोली मारकर हत्या (Video Credit; ETV Bharat)

इस दौरान आशु किसी से फोन पर बात कर रहा था. आशु की बाइक मंदिर के पास ही खड़ी मिली थी. जहां आंसू की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.

ग्रामीणों ने कहा है कि युवक का गांव की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. हो सकता है कि युवती के परिजनों ने ही युवक की हत्या की हो.

मृतक की मां कमलेश देवी ने बताया कि गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर 2021 से विवाद चल रहा था. अभी चार दिन पहले कुछ लोग उसके बेटे को नाश्ता पानी कराने के बहाने मरका बांदा ले गये थे जहां पर जान से मारने की भनक लगते ही बेटा वहां से भागकर घर आ गया था और पूरी बात बताई थी.


पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस मामले में ग्राम वासियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों से आशू सिंह का जमीन को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि यह मामला शांत हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने दिनों बाद जमीन के पुराने के विवाद में हत्या नहीं हो सकती है. हत्या के पीछे दूसरे कारण हैं. हालांकि परिजन जमीन विवाद में ही हत्या की बात कह रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, 8 दिन बाद लड़की के पिता और भाई गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:मामा-भांजे को कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा, रिश्तेदार की हत्या करके छिपाया था शव



ABOUT THE AUTHOR

...view details