ETV Bharat / state

सर्दी में सूख रहे पेड़-पौधे, परेशान न हों, ऐसे करें देखभाल तो रहेंगे हरे-भरे - PLANT CARE TIPS

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के विभागध्यक्ष ने दी खास सलाह.

सर्दियों में पेड़ पौधों की देखभाल के टिप्स.
सर्दियों में पेड़ पौधों की देखभाल के टिप्स. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर : सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आपके घरों पर भी पेड़ पौधे लगे हुए हैं तो आपको उनकी देखरेख करना बेहद जरूरी है क्योंकि ज्यादा ठंड पेड़ पौधों के लिए ठीक नहीं मानी जाती है. कई बार अधिक ठंड के कारण पेड़ पौधे भी खराब हो जाते हैं. सर्दी के मौसम में पेड़ों को हरा-भरा रखने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.


पानी का कम करें छिड़काव : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के विभागध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसका हमें विशेष तौर पर ध्यान रखना होता है. पेड़ पौधों पर सर्दियों में पानी का छिड़काव आपको तभी करना है जब आपको गमले में लगी हुई मिट्टी हल्की सुखी प्रतीत होने लगे. अगर आप पेड़ पौधों में निश्चित मात्रा से अधिक पानी का छिड़काव कर देते हैं तो यह पौधों में सड़न उत्पन्न कर सकती है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं काफी ज्यादा नाजुक होते हैं. तुलसी, डहेलिया और गुड़हल के पौधे की खास तौर पर ख्याल रखने की जरूरत होती है.

सर्दियों में पेड़ पौधों की देखभाल पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)


सर्दियों में पेड़ पौधों को ढकने की भी है जरूरत : उन्होंने बताया कि कुछ पौधे काफी ज्यादा संवेदनशील होते हैं जिन्हें या तो किसी छायादार जगह पर रखने की आवश्यकता होती है जहां पर उसे सीधे पेड़ पौधों पर ना पड़ सके या फिर उन्हें कवर करने की भी जरूरत होती है. अत्यधिक संवेदनशील पौधों की अगर हम बात करें तो इनमें बिगोनिया, चमेली, गुलाब जैसे पौधे शामिल हैं. जिन्हें आप पॉलिथीन,फैब्रिक प्लास्टिक बॉक्स या फिर हल्के कपड़े से ढक सकते हैं. साथ ही आप अपने पौधों को ठंड से बचने के लिए हल्की सूखी घास को भी गमले में मिट्टी के ऊपर बिछा सकते हैं. ऐसा करने से जड़ें गर्म बनी रहती हैं और आप अपने चहेते पौधे को संरक्षित करके रख सकते हैं.



पौधों की कटाई व छंटाई करें: प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अगर आप अपने बगीचे या घर के गमले में लगे पेड़ पौधों को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो समय-समय पर कटाई कर सकते हैं. ऐसा करने से पौधे अच्छी तरह से सांस ले पाते हैं. इसके साथ ही निष्क्रीय पौधों की जड़ उखाड़ कर आप उन्हें दोबारा से मिट्टी में दबा सकते हैं. इससे पौधे के पोषक तत्व एक बार फिर से मिट्टी में मिल जाएंगे और अन्य पौधों की वृद्धि में भी काफी ज्यादा सहायक होंगे.



गमले में पानी ज्यादा होने पर करें ये उपाय : प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी के अनुसार गर्मियों की अपेक्षा पौधों को सर्दियों में पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है. ऐसे में उन्हें आपको हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार पानी देना चाहिए. जिससे पौधों में हल्की नमी बनी रहे. कई बार ऐसा होता है कि सर्दियों में कोशिकाएं जम जाती हैं और उनका आयतन बढ़ जाता है. जिससे कोशिकाएं फट भी जाती हैं. परिणाम स्वरूप पौध मर जाता है. अगर गमले में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में आप उसे कुछ देर के लिए धूप में रख सकते हैं. साथ ही पौधे के आसपास सूखी घास के अलाव का हल्का धुआं दें.


कीड़े लगने पर करें ये साधारण सा उपाय : प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी के मुताबिक अगर पेड़ पौधों में कीट लग जाते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घरेलू नुस्खे से भी कीटों को दूर कर सकते हैं. कंडे को जलाकर उसकी राख को पौधों की पत्तियों व गमले की मिट्टी पर छिड़काव कर सकते हैं. साथ ही कॉपर फंगीसाइड का भी सामान्य मात्रा में छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से पौधा ना सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि पूरी तरह से कीट मुक्त भी हो सकेगा. इसके अलावा जब भी घर पर पौधा लगाएं तो 10-15 ग्राम फिटकरी, 10-20 कॉपर सल्फेट (तूतिया), 5 ग्राम जिंक सल्फेट, 5 ग्राम फोरेक्स मिट्टी में मिला दें. ऐसा करने से पौधों के अंदर चमक बनी रहती है. साथ ही वह विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्त रहते हैं. विपरीत परिस्थितियों में पेड़ पौधों की सहनशीलता भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें : घर की छत पर ही खड़ा कर दिया 'जंगल', सभी प्रकार के ऑर्गेनिक फल-सब्जियां उपलब्ध - इदौर वंदना जोशी अनोखा टेरेस गार्डन
यह भी पढ़ें : Terrace Garden: घर की छत पर बनाइए शानदार बगिया, सरकार करेगी आर्थिक मदद - terrace garden photos

कानपुर : सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आपके घरों पर भी पेड़ पौधे लगे हुए हैं तो आपको उनकी देखरेख करना बेहद जरूरी है क्योंकि ज्यादा ठंड पेड़ पौधों के लिए ठीक नहीं मानी जाती है. कई बार अधिक ठंड के कारण पेड़ पौधे भी खराब हो जाते हैं. सर्दी के मौसम में पेड़ों को हरा-भरा रखने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.


पानी का कम करें छिड़काव : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के विभागध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसका हमें विशेष तौर पर ध्यान रखना होता है. पेड़ पौधों पर सर्दियों में पानी का छिड़काव आपको तभी करना है जब आपको गमले में लगी हुई मिट्टी हल्की सुखी प्रतीत होने लगे. अगर आप पेड़ पौधों में निश्चित मात्रा से अधिक पानी का छिड़काव कर देते हैं तो यह पौधों में सड़न उत्पन्न कर सकती है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं काफी ज्यादा नाजुक होते हैं. तुलसी, डहेलिया और गुड़हल के पौधे की खास तौर पर ख्याल रखने की जरूरत होती है.

सर्दियों में पेड़ पौधों की देखभाल पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)


सर्दियों में पेड़ पौधों को ढकने की भी है जरूरत : उन्होंने बताया कि कुछ पौधे काफी ज्यादा संवेदनशील होते हैं जिन्हें या तो किसी छायादार जगह पर रखने की आवश्यकता होती है जहां पर उसे सीधे पेड़ पौधों पर ना पड़ सके या फिर उन्हें कवर करने की भी जरूरत होती है. अत्यधिक संवेदनशील पौधों की अगर हम बात करें तो इनमें बिगोनिया, चमेली, गुलाब जैसे पौधे शामिल हैं. जिन्हें आप पॉलिथीन,फैब्रिक प्लास्टिक बॉक्स या फिर हल्के कपड़े से ढक सकते हैं. साथ ही आप अपने पौधों को ठंड से बचने के लिए हल्की सूखी घास को भी गमले में मिट्टी के ऊपर बिछा सकते हैं. ऐसा करने से जड़ें गर्म बनी रहती हैं और आप अपने चहेते पौधे को संरक्षित करके रख सकते हैं.



पौधों की कटाई व छंटाई करें: प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अगर आप अपने बगीचे या घर के गमले में लगे पेड़ पौधों को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो समय-समय पर कटाई कर सकते हैं. ऐसा करने से पौधे अच्छी तरह से सांस ले पाते हैं. इसके साथ ही निष्क्रीय पौधों की जड़ उखाड़ कर आप उन्हें दोबारा से मिट्टी में दबा सकते हैं. इससे पौधे के पोषक तत्व एक बार फिर से मिट्टी में मिल जाएंगे और अन्य पौधों की वृद्धि में भी काफी ज्यादा सहायक होंगे.



गमले में पानी ज्यादा होने पर करें ये उपाय : प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी के अनुसार गर्मियों की अपेक्षा पौधों को सर्दियों में पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है. ऐसे में उन्हें आपको हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार पानी देना चाहिए. जिससे पौधों में हल्की नमी बनी रहे. कई बार ऐसा होता है कि सर्दियों में कोशिकाएं जम जाती हैं और उनका आयतन बढ़ जाता है. जिससे कोशिकाएं फट भी जाती हैं. परिणाम स्वरूप पौध मर जाता है. अगर गमले में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में आप उसे कुछ देर के लिए धूप में रख सकते हैं. साथ ही पौधे के आसपास सूखी घास के अलाव का हल्का धुआं दें.


कीड़े लगने पर करें ये साधारण सा उपाय : प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी के मुताबिक अगर पेड़ पौधों में कीट लग जाते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घरेलू नुस्खे से भी कीटों को दूर कर सकते हैं. कंडे को जलाकर उसकी राख को पौधों की पत्तियों व गमले की मिट्टी पर छिड़काव कर सकते हैं. साथ ही कॉपर फंगीसाइड का भी सामान्य मात्रा में छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से पौधा ना सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि पूरी तरह से कीट मुक्त भी हो सकेगा. इसके अलावा जब भी घर पर पौधा लगाएं तो 10-15 ग्राम फिटकरी, 10-20 कॉपर सल्फेट (तूतिया), 5 ग्राम जिंक सल्फेट, 5 ग्राम फोरेक्स मिट्टी में मिला दें. ऐसा करने से पौधों के अंदर चमक बनी रहती है. साथ ही वह विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्त रहते हैं. विपरीत परिस्थितियों में पेड़ पौधों की सहनशीलता भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें : घर की छत पर ही खड़ा कर दिया 'जंगल', सभी प्रकार के ऑर्गेनिक फल-सब्जियां उपलब्ध - इदौर वंदना जोशी अनोखा टेरेस गार्डन
यह भी पढ़ें : Terrace Garden: घर की छत पर बनाइए शानदार बगिया, सरकार करेगी आर्थिक मदद - terrace garden photos

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.