उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पान की दुकान पर युवक से विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत - LUCKNOW FIRING

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या
लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 12:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को तमंचे से गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. युवक के गांव में घटना की खबर फैलते ही सनसनी मच गई. मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी अंकित राजपूत बुधवार देर एक शाम शादी समारोह में शामिल हुए थे. जहां पर पान की दुकान के पास कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ. इस के बाद एक युवक ने अंकित पर तमंचे से ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी. गोली चलने से आसपास अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या (Video Credit; ETV Bharat)
इकलौता बेटा था अंकित: अंकित के परिजनों ने बताया की अंकित प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. अंकित की हत्या जमीनी विवाद में की गई है. वहीं, अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. अंकित इकलौता लड़का था. डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि काकोरी थाना अंतर्गत बेहटा गांव में एक युवक को गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है. अंकित का पान की दुकान पर कुछ लोगों से विवाद हुआ थे. उसी में से एक ने अंकित को गोली मारकर हत्या कर दी. अंकित के रिश्तेदार द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details