धौलपुर: क्षेत्र के भूरा खेड़ा गांव के जंगलों में सोमवार को 22 साल के युवक की लाश नीम के पेड़ पर लटकी मिली. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने लाश को उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया. इधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि भूरा खेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राम अवतार सिंह रविवार रात को अचानक घर से लापता हो गया था. रविवार सुबह उसका शव मिला. ग्रामीण सुबह जंगल में गए तो लाश देख हड़कंप मच गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. युवक की लाश देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया.